Wednesday, May 8, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़देशराष्ट्रीय

धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ केस दर्ज

(लखनऊ)

फ्रांस की घटनाओं के बाद इस्लामिक चरम पंथ की आंच से पूरी दुनिया झुलस रही है। अब भारत में इसका असर हुआ है। यहां उत्तर प्रदेश पुलिस ने उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। राणा ने पिछले दिनों फ्रांस में एक शिक्षक का सिर कलम करने को सही ठहराया था। राणा का तर्क था कि पैगंबर मोहम्मद का श्भद्दाश् कार्टून बनाने वाले के साथ यही होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि श्अगर कोई हमारी मां का या हमारे बाप का ऐसा कार्टून बना दे तो हम तो उसे मार देंगे।श् मुनव्वर राणा ने एक चैनल से बातचीत में यह बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि श्एमएफ हुसैन ने हिंदू देवी-देवताओं की विवादित पेंटिंग्स बनाईं तो उस बुजुर्ग शख्स, 90 साल के बूढ़े आदमी को देश छोड़कर भागना पड़ा।श् मुनव्वर कहते हैं कि श्एमएफ हुसैन इस बात को जान चुके थे कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उन्हें मार दिया जाएगा। गैर मुल्क में उसकी मौत हुई।श् मुनव्वर राना ने यह भी कहा, श्जब हिंदुस्तान में हजारों साल से ऑनर किलिंग को जायज मान लिया जाता है कोई सजा नहीं होती है तो फ्रांस की घटना को नाजायज कैसे कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *