Tuesday, May 7, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

आदेश के बाद भी खुली परचून की दुकानें, पुलिस ने काटे चालान

रुडक़ी

प्रशासन के आदेश के बाद भी गुरुवार सुबह शहर लेकर देहात तक कई जगह परचून की दुकान खुल गई। जिससे बाजारों में भीड़ की स्थिति बन गई। पुलिस ने ऐसे दुकानदारों को फटकार लगाते हुए दुकान बंद कराई और उनके चालान काटे। कई दुकानदार पुलिस के सामने जानकारी न होने का बहाना बनाते रहे। कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ रहे है। जिसे देखते हुए शासन की तरफ से हाल ही में बाजारों के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी। सरकार की तरफ से 12 औऱ 13 मई को परचून की दुकान बंद करने के निर्देश दिए गए थे। 14 मई को परचून की दुकान खुलनी है। इसके बावजूद गुरुवार की सुबह शहर से देहात तक कई जगह पर परचून की दुकान खोल दी गई। जिसकी वजह से बाजारों में भीड़ भाड़ लग गई औऱ जाम की स्थिति बन गई। सुबह के समय रुडक़ी गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बीटी गंज ,रामनगर क्षेत्र में कई जगहों पर परचून की दुकान खुली देखी तो दुकानदारों को फटकार लगाई। पुलिस ने इन सभी दुकानदारों के चालान काटे। इसके अलावा भगवानपुर, झबरेड़ा, और मंगलौर क्षेत्र में भी कई जगह पर दुकानें खुली रही। भगवानपुर के मेन बाजार, न्यू मार्केट में भी परचून की कई दुकानें खुली हुई थी।पुलिस की टीम को देखकर कई कारोबारी शटरडॉउन कर भाग निकले। शहर और देहात में कार्रवाई के बाद कई दुकानदार गुरुवार को दुकान बंद होने के निर्देश की जानकारी न होने की दुहाई देते रहे। इसी गलतफहमी की वजह से दुकान खोलने की बात कही। पुलिस ने बताया कि शासन की तरफ से जरूरी सेवाओ से जुड़े प्रतिष्ठान के अलावा गुरुवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान खोलने की ही अनुमति प्रदान की गयी है। जबकि परचून की दुकान 14 मई को खोली जानी है। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि सरकारी नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *