Saturday, April 27, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़देशप्रदेश की खबरें

बिहार- महागठबंधन पर योगी का हमला, बोले-अब वो रोजगार के नाम पर बहकाने की कोशिश कर रहे हैं

(पश्चिमी चंपारण)

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होना है। दूसरी तरफ तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है और सभी दलों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रचार कर रहे हैं। आज उन्होंने पहली रैली पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र में की। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस से लोगों को आगाह किया। सीएम योगी ने दो गज दूरी और मास्क है जरूरी का नारा दोहराते हुए कहा कि बीमारी, आग और बाढ़ से जितना दूर रहो उतना ही अच्छा है। महागठबंधन पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो पहले जाति के नाम पर बांटते थे, परिवार को चलाते थे, अब वो रोजगार के नाम पर झुनझुना पकड़ाकर बहकाने की कोशिश कर रहे हैं। योगी ने कहा कि नौजवानों इनके झांसे में आने की जरूरत नहीं है। योगी ने कहा कि कांग्रेस हो या राजद, इनके पास बंटवारे का अलावा कोई काम नहीं है।
लालू यादव और राबड़ी देवी के शासन की याद दिलाते हुए सीएम योगी ने कहा कि गरीबों को राशन देने की बात तो दूर, मूक जानवरों का चारा ही वो हजम कर गए थे। अब कह रहे हैं कि वो रोजगार देंगे। योगी ने पूछा कि इतनी लाखों नौकरी कहां से आएंगी। उन्होंने कहा कि रोजगार देने का काम सिर्फ पीएम मोदी और नीतीश कुमार देंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाल्मीकिनगर से जेडीयू सांसद रहे बैद्यनाथ प्रसाद महतो को भी याद किया। योगी ने कहा कि 2019 में महतो जी को यहां की जनता ने जिताया लेकिन उनकी दुखद मौत हो गई। आज उनकी विरासत को सेवा भाव से आगे बढ़ाने के लिए उनके पुत्र सुनील कुमार और प्रत्याशी रिंकू सिंह यहां हैं। योगी ने कहा कि ये दोनों वाल्मीकिनगर और आसपास के क्षेत्र को जंगल पार्टी का गढ़ नहीं बनने देंगे। साथ ही ये लोग जनता की समस्या का समाधान करने के साथ जंगल पार्टी वालों से दो-दो हाथ रखने की कला भी जानते हैं। योगी ने कहा कि जो जैसे मानेगा उसको उस रूप में मनवाने की कला इन प्रत्याशियों में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *