Monday, May 20, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

सपा विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की धमकी भरी चिट्ठी आने से हड़कंप मचा

Pankaj Kumar

शामली– जनवरी 2018 में जमीन के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा  लिखा गया था। जिसमें सपा विधायक नाहिद हसन व उनके माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। सपा विधायक के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी हो गए थे। तभी से सपा विधायक नाहिद हसन फरार चल रहे हैं। वहीं सपा विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की धमकी भरी चिट्ठी आने से हड़कंप मचा हुआ हैं। पुलिस ने छ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया हैं।

दरअसल आपको बता दे मामला कैराना नगर के मोहल्ला खेलकलां निवासी मोहम्मद अली ने जनवरी 2018 में कैराना सपा विधायक नाहिद हसन एवं उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित छ आरोपियों के खिलाफ जमीन के मामले में धोखाधड़ी कर 87 लाख 80 हजार रुपए हड़पने व दूसरे के नाम बैनामा कराने के आरोप में कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। कैराना स्थित कोर्ट से सपा विधायक नाहिद हसन की अंतरिम जमानत खारिज होने के बाद विधायक सहित अन्य 6 आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी हो गए थे। तभी से सपा विधायक नाहिद हसन कैराना से फरार चल रहे हैं। वहीं उक्त मामले में नया मोड़ आ गया हैं। मुकदमे के वादी के घर पर मुकदमा उठाने के लिए धमकी भरी चिट्ठी डलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं। पुलिस ने वादी मोहम्मद अली की ओर से नौशाद, कय्यूम निवासी रामडा, हाजी इरशाद निवासी खेड़ा नगलाराई, अरशद, इरफान पाना व शहजाद काला निवासी अज्ञात के खिलाफ गाली गलौज करना, जान से मारने की धमकी देना व धमकी भरा लेटर डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *