Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंड

विलक्षण प्रतिभा के धनी थे अंबरीष कुमार: विशाल गर्ग

 

हरिद्वार

वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि पूर्व विधायक अंबरीष कुमार के निधन से वैश्य समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसकी पूर्ति मुमकिन नहीं है। उन्होंने कहा कि राजनीति को सेवा का माध्यम मानकर उन्होंने युवाओं को प्रेरणा दी। विलक्षण राजनीतिक प्रतिभा के धनी पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने सभी वर्गो के दुख दर्द में हमेशा अग्रणी भूमिका निभायी। अंबरीष कुमार सदैव ही मजदूरों, किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करते रहे। समय समय पर धर्मनगरी में सौहार्द एकता का माहौल बनाने में उनके योगदान की जितनी भी प्रशंसा की जाए। उतना कम है। कर्मठ, ईमानदार, साफ छवि के नेता अंबरीष कुमार हमेशा ही धर्मनगरी के लोगों के प्रिय रहे। युवा वर्ग का लगाव हमेशा ही अंबरीष कुमार से रहा। उन्होंने राजनीतिक संघर्ष में हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास के नए आयाम रचने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उनकी योग्यता एवं बौद्धिक क्षमता का प्रदेश के सभी राजनीतिक दल लोहा मानते थे। राजनीति एवं प्रशासन के संबध में उनका ज्ञान विलक्षण था। हरिद्वार के कई युवाओं ने उनके सानिध्य में ही राजनीतिक सफर की शुरूआत की। पांच दशक लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया। उ.प्र विधानसभा के श्रेष्ठ विधायक चुने गए अंबरीष कुमार ने हरिद्वार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हरिद्वार की राजनीति में एक विशिष्ट पहचान रखने वाले अंबरीष कुमार के निधन से वैश्य समाज को भी गहरा आघात लगा है। उनके निधन से हरिद्वार व उत्तराखण्ड की राजनीति का एक युग समाप्त हो गया है। ईश्वर व मां गंगा उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *