Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

कूड़ा स्थल निर्माण कार्य कराए जाने पर श्रीकोट के लोगों में रोष

श्रीनगर गढ़वाल ——
—— श्रीकोट गंगानाली में वार्ड संख्या तीन में बनाए जा रहे कूड़ स्थल पर स्थानीय लोगों में गहरा रोष है। इस संदर्भ में लोगों ने उपजिलाधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष से मिलकर कूड़ा स्थल निर्माण कार्य को तत्काल रोककर तीन नाली भूमि का सदुपयोग करने की मांग की है। कहा राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे उक्त स्थल पर पार्क या छतरी नुमा टीन शेड बनाकर इसका सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए।व्यापार सभा श्रीकोट गंगानाली के अध्यक्ष नरेश नौटियाल ने कहा कि भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल के समीप कूड़ा स्थल का निर्माण किया जा रहा है। श्रीकोट की जनता के लिए यह अत्यंत दु:ख की बात है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त भूमि का जनहित में सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रशासन व नगर पालिका से कूड़ा स्थल का कार्य रूकवाकर इसे राष्ट्रीय राजमार्ग से दूर अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना चाहिए। कहा यदि मांग पर कार्यवाही नहीं हुई तो जनता को सडक़ों पर उतरने को विवश होना पड़ेगा। मांग करने वालों में दर्शन सिंह भंडारी, राजेश्वरी रावत, आशुतोष पोखरियाल, विकास बुटोला, विजय प्रकाश त्रिवेदी, त्रिभुवन राणा, अनिल पोखरियाल, देवानंद रतूड़ी, इमरान खान, विनोद लिंगवाल, जितेंद्र कुडिय़ाल, प्रताप मेवाड़, भागवत पांडेय आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *