Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

यूएसएसबी लॉयन ने जीती हरिद्वार सुपरलीग

हरिद्वार- भल्ला कालेज स्पोर्टस स्टेडियम में खेले जा रहे तृतीय हरिद्वार सुपरलीग क्रिकेट के फाईनल में यूएसएसबी लॉयन ने महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज को पांच विकेट से हराकर खिलाब अपने नाम कर लिया। यूएसएसबी लॉयन ने टॉस जीतकर एमपी स्पोर्टस को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। यूएसएसबी लॉयन के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए एमपी स्पोर्टस कालेज को 77 रन पर समेट दिया। एमपी स्पोर्टस के बल्लेबाजों में केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। जिसमें अनुज ने 34 गेंदों में सर्वाधिक 27 रन बनाए। उन्होंने दो चैके भी लगाए यूएसएसबी की और से कपिल ने 3.4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट, राय सिंह ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट, प्रशांत ने 4 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट, शिवम ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट, शाश्वत ने 3 ओवर में 5 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएसएसबी के बल्लेबाज शाश्वत 13 गेंदों में 13 रन, जिसमें 2 चैके शामिल हैं। अमित ने 36 गेंदों में 33 रन, प्रशांत ने 8 गेंदों में 6 रन, विशाल ने 19 गेंदों में 10 रन, हाशिम ने 8 गेंदों में 2 रन, परमवीर ने 18 गेंदों में 11 रन और जतिन ने 8 गेंदों में 6 रन बनाए। महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज की और से गेंदबाजी करते हुए जुबेर ने 3.5 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट, प्रताप ने 4 ओवर में 22 देकर 1 विकेट लिया, अनुज ने 3 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए। यूएसएसबी के शाश्वत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आयोजक समिति की और से पूर्व सभासद अशोक शर्मा, पूर्व नगर पलिका चेयरमैन प्रदीप चैधरी, पार्षद इसरार अहमद, समाजसेवी विशाल गर्ग और कपिल गुर्जर ने टूर्नामेंट की विजेता यूएसएसबी लॉयन और उपविजेता महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज टीम को ट्राफी प्रदान कर शुभकामनाएं दी। आयोजक समिति द्वारा 35 गरीब बच्चों को स्पोर्टस शू प्रदान किए गए। सीरिज के सबसे बेहतर खिलाड़ी चुने गए अनुज गिरी व तेरह विकेट लेने वाले करण बिष्ट को भी पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान पंडित ब्रह्मदेव व मोहित मनोचा द्वारा फाईनल मैच की कमेटरी की गयी। आयोजक समिति के शैलेंद्र त्रिपाठी, कैप्टन जावेद, जलालुद्दीन आदि ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों को पुरूस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *