Friday, May 17, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

ट्रैवल्स व्यवसायियों ने जताया वन मंत्री का आभार

हरिद्वार। वन एवं पर्यावरण मंत्री डा.हरक सिंह रावत द्वारा जिम कार्बेट का द्वार हरिद्वार लालढांग चिल्लर खाल कोटद्वार होते हुए पाखरो खोले जाने पर टूर एण्ड ट्रैवल्स एसोसिएशन द्वारा ललतारौ पुल स्थित कार्यालय पर पर्यटन चैपाल का आयोजन किया गया। पर्यटन चैपाल के माध्यम से वन एवं पर्यावरण मंत्री डा.हरक सिंह रावत व सरकार का आभार प्रकट किया। ट्रैवल्स व्यवसासियों ने सरकार से मांग की कि आने वाली चारधाम यात्रा में आने वाले देश दुनिया से यात्रियों को बेहतर यात्रा देने के उद्देश्य से टूर एण्ड ट्रैवल्स एसोसिएशन पर्यटन विभाग, आरटीओ व नगर निगम यायायात पुलिस अन्य विभागों को संयुक्त रूप से जोडक़र पर्यटन विकास समिति का गठन किए जाने की मांग की। इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा कि अर्से से ट्रैवल्स व्यवसायी कोटद्वारा पाखरो जिम कार्बेट द्वार खोलने की मांग कर रहे थे। जिसे गंभीरता से वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने लिया और भारत सरकार की अनुमति के उपरांत जंगल सफारी के लिए सैलानियों के पास दो विकल्प हैं। राजाजी नेशनल पार्क व जिम कार्बेट में जाने के लिए हरिद्वार लालढांग क्षेत्रवासियों को रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे और पर्यटन से जुड़े कारोबारियों का ऑफ सीजन में भी व्यापार में बढ़ोतरी होगी। चोपड़ा ने यह भी कहा कि शीघ्र ही हरिद्वार के मोटर व्यवसायी, ट्रैवल्स व्यवसायी वन मंत्री डा.हरक सिंह रावत का सार्वजनिक रूप से भव्य कार्यक्रम आयोजित कर स्वागत करेंगे। संजय चोपड़ा ने कहा कि मंत्री हरक सिंह रावत ने अपनी घोषणा को पूरा करते हुए ऐतिहासिक पहल की है। अब दिल्ली से आने वाले सैलानियों को रामनगर की बजाए हरिद्वार और कोटद्वार से सीधा जिम कार्बेट का आनन्द ले सकेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा कि पूर्व में नैनीताल रामनगर जिम कार्बेट जाने के लिए उत्तर प्रदेश से होकर जाना पड़ता था। अब सरकार द्वारा जिम कार्बेट प्रवेश का जो निर्णय लिया है। उसका ट्रैवल्स व्यवसायी स्वागत करते हैं। निश्चित तौर से ट्रैवल्स व्यवसायियों को लाभ मिल सकेगा। महामंत्री सुमित श्रीकुंज ने कहा राजाजी नेशनल पार्क और जिम कार्बेट की सफारी के लिए सरकार द्वारा निजी वाहन का भी संचालन खोला जाना चाहिए व पर्यटन व्यवसाय को बढ़ाने के लिए वन विभाग द्वारा संयुक्त पैकेज बनाया जाए। जंगल सफारी पैकेज में कमीनश सरकारी रेट पर तय होनी चाहिए। पाखरो जिम कार्बेट का गेट खोले जाने की मांग ग्रामीण क्षेत्रवासी अरसे से कर रहे थे। इस अवसर पर चंद्रकांत शर्मा, गोपाल छिब्बर, सतनाम सिंह, राजकुमार, हरदीप सिंह, आशु शर्मा, बोबी, पंकज भारद्वाज, विनोद कुमार, सुनील सक्सेना, राजकुमार मिश्रा, मुन्नालाल, आकाश राणा, राजेश भाटिया, गोपाल खुराना, नंदकिशोर शर्मा, चंद्रकांत कोठारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *