Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

धर्म दर्शन विचार गोष्ठी का आयोजन किया

हरिद्वार – महर्षि दयानन्द सरस्वती के जन्मोत्सव के अवसर पर सनातन हिंदू वाहिनी की और से प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम में धर्म दर्शन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाहिनी की प्रदेश व जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी की गयी। गोष्ठी की अध्यक्षता प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के परमाध्यक्ष तथा वाहिनी के संरक्षक महंत रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने की। गोष्ठी में उपस्थित सनातन हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महंत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि सनातन हिंदू संस्कृति विश्व की सबसे महान संस्कृति है। पूरा विश्व सनातन हिंदू संस्कृति के प्रति आकर्षित हो रहा है। लेकिन दुर्भाग्यवश भारतीय युवा पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित हो रहे हैं। कार्यकर्ता महर्षि दयानन्द सरस्वती के विचारों को आत्मसात कर हिंदू संस्कृति का पालन करते हुए युवा पीढ़ी में पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव को दूर करने में सहयोग करें। प्रदेश अध्यक्ष अमित वालिया ने कहा कि सनातन हिंदू वाहिनी धर्म रक्षा तथा भारतीय युवाओं को संस्कारवान बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। वाहिनी की विचारधारा से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में युवा वाहिनी में सम्मिलित हो रहे हैं। महासचिव नवीन राजवंश व जिला अध्यक्ष अनुज गर्ग ने कहा कि भारतीय संस्कृति व परम्पराओं के संवर्द्धन के लिए वाहिनी के युवा कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूरे उत्तराखण्ड में अभियान चलाया जा रहा है। रूडक़ी इकाई के अध्यक्ष सरदार सुरजीत सिंह चंधोक ने कहा कि हिंदू हितों को लेकर समाज के युवाओं को सनातन हिंदू वाहिनी से जोडऩे के लिए रूडक़ी में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर आर्यन गुप्ता, संजू पुरोहित, ईशान गोयल, विनोद कुमार, शिव कुमार, अमित सिंह, राहुल चैहान, कमल राजपूत, संदीप चैहान, शुभम गुप्ता, आकाश शर्मा, सुनील महेश्वरी, हरीश तिवारी, शुभम डाबिया और दीपक आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *