Wednesday, May 8, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

जानिये —— शुगर मिल ने किसानो का पेमेंट ना करने पर जिम्मेदार अधिकारीयो के खिलाफ थाना सिम्भावली में कई गभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज

राजन त्यागी

हापुड़ ——
हापुड़ में किसानो का करोड़ो रूपये का गन्ना पेमेंट नहीं करने पर सिम्भावली शुगर मिल के प्रबंध निदेशक गुरसिमरन कौर, चीफ ऑफिसर एसएन मिश्र, मुख्य वित्त अधिकारी डीसी पोपली, अध्यासी सुधीर कुमार और महाप्रबंधक करणसिंह के खिलाफ थाना सिम्भावली में कई गभीर धाराओं 420, 120 B , आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 धारा 3 और 7 में मुकदमा दर्ज हुआ है जिसके बाद शुगरमिल के अधिकारियो में हड़कंप मचा हुआ है गन्ना समिति के सचिव राकेश पटेल की तहरीर के आधार पर थाना सिम्भावली में सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है

दरअसल आपको बता दे की सिम्भावली शुगरमिल द्वारा गन्ना किसानो का भुगतान नहीं करने तथा बेचीं गयी चीनी की रकम को दूसरे स्थानों पर खर्च करने के आरोप में जिला प्रशासन ने कार्रवाई का मन बनाते हुए स मामले में शुगरमिल के पांच अधिकारियो के खिलाफ कई गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज करा दिया। इस मामले में प्रशासन द्वारा सिम्भावली थाने में तहरीर देकर तहरीर में आरोप लगाया गया था की नियमानुसार चीनी बिक्री की 85 प्रतिशत रकम गन्ना भुगतान को मिलनी चाहिए लेकिन मिल अधिकारियो द्वारा रकम को दूसरे स्थान पर खर्च कर दिया गया जिस कारण गन्ना भुगतान में देरी हो रही है इस तरह की कार्यशैली के कारण गन्ना किसानो के भुगतान में देरी हो रही है तथा उनके साथ धोखाधड़ी है इस मामले में प्रशासन द्वारा थाने में तहरीर देकर शुगरमिल के पांच अधिकारियो पर एफआईआर दर्ज कराई गयी है वही पुलिस इस मामले की एसआईआर दर्ज कर जांच में। जुट गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *