Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेशट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

लघु उधोगो को नई पहचान स्वरोजगार से मिला सम्मान को लेकर किसानो, युवाओ, महिलाओ के लिए दो दिवसीय विशाल प्रदर्शनी का शुभारम्भ

राजन त्यागी

हापुड़ ——
हापुड़ में एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत लघु उधोगो को नई पहचान स्वरोजगार से मिला सम्मान को लेकर किसानो, युवाओ, महिलाओ के लिए दो दिवसीय विशाल प्रदर्शनी का सुभारम्भ किया गया। विशाल प्रदर्शनी में कई विभागों कृषि विभाग, कौशल विकास, उद्यान एवं खाध प्रसंकरण, यूपी प्रदूषण नियंत्रण,रेशम विकास विभाग व अन्य द्वारा केन्द्रो को बनाया गया है जिसमे अनेको कम्पनियो ने विशाल प्रदर्शनो में किसानो, युवाओ, महिलाओ, छात्रों के जानकारिया दी गयी और जागरूक किया गया ।

युवाओ के लिए कौशल विकास की तरफ से भी केंद्र बनाये गए है जिसमे युवाओ को नौकरी के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही बताया जा रहा है की वो कौशल विकास योजना से कैसे अपने भविष्य को बना सकते है और जीवन में तरक्की कर सकते है । वही किसानो के लिए कृषि विभाग की तरफ से कई बनाये गए है

जिसमे किसानो को कृषि, बीज, कृषि करने के तरिके की जानकारी दी जा रही है वही विशाल प्रदर्शनी में हाथो से बने सामान ज्यादा लोगो को आकर्षित कर रहे थे जिनको देखने के लिए दर्शको की भीड़ लगी हुई थी विशाल प्रदर्शनो में एक केंद्र प्रदूषण जाँच केंद्र का भी बनाया गया जिसमे लोगो को प्रदर्शन के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
वही विशाल प्रदर्शनो को लेकर परियोजना अधिकारी डूडा युवराज गौतम ने बताया की प्रधानमंत्री योजना का प्रचार प्रसार, जो लोग एक जिला एक उत्पाद में लोन लेकर अपना काम करना चाहते है उनको जागरूक करने के किया जा रहा है वही सरकार की तरफ से जो योजनाए चलाई जा रही है उनको लेकर जानकारी दी जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *