Sunday, June 2, 2024
उत्तराखंड

तीन दिन में 44892 यात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम की यात्रा पर तीर्थयात्रियों में बाबा के दर्शनों के प्रति काफी उत्साह है। यही कारण है कि तीन दिन में 44892 तीर्थयत्रियों के केदारनाथ के दर्शन कर लिए हैं। प्रतिदिन 13 हजार से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री एवं स्थानीय लोग दर्शनों को पहुंचे। 25 अप्रैल को ही कपाट खुलने की परम्परा के बाद सामान्य दर्शन करते हुए शाम तक 18335 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। जबकि 26 अप्रैल को केदारनाथ धाम में 13492 तीर्थयात्री दर्शनों को पहुंचे। 27 अप्रैल को केदारनाथ धाम में 13065 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। केदारनाथ धाम में बीते कई दिनों से बर्फबारी हो रही है किंतु भक्तों में बाबा केदार के दर्शनों को लेकर काफी उत्साह है। हालांकि बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम से लिंचौली तक ही परेशानियां हो रही है। इसके बाद मार्ग पूरी तरह रोमांचित और आनंदित करने वाला है। इधर, मंदिर परिसर में तीर्थयात्रियों को लाइन से दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *