Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

कार्तिक स्वामी मंदिर में 5 जून से होगा 11 दिवसीय महायज्ञ

रुद्रप्रयाग। क्रौंच पर्वत पर स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर में महायज्ञ को लेकर कार्तिकेय मन्दिर समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 5 जून से कार्तिक स्वामी मंदिर में 11 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन होगा। इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के नेतृत्व में समिति के सदस्य मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महराज को निमंत्रण देने जाएंगे। कार्तिक स्वामी मंदिर परिसर में समिति के अध्यक्ष शुत्रुघन सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्तिक स्वामी में होने वाले महायज्ञ को लेकर मंदिर समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को जिम्मेदारी सौंप ली है। कार्तिक स्वामी मंदिर चमोली व रुद्रप्रयाग जनपद के 362 गांवों का आराध्य है जबकि उत्तर भारत का एक मात्र मंदिर है। यहां मंदिर समिति बीते 70 वर्षो से मंदिर में क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना के लिए महायज्ञ ज्ञान यज्ञ एवं पुराण वाचन का धार्मिक कार्यक्रम संपादित करती आ रही है। जिसमें स्थानीय लोगों की अपार सहयोग मिल रहा है। बैठक में आगामी जून माह में आयोजित होने वाले 11 दिवसीय महायज्ञ के लिए पंचाग गणना के अनुसार तिथि तय की गई। जिसमें पांच जून महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। 11 दिनों तक चलने वाले महायज्ञ में 14 जून को जल कलश यात्रा एवं 15 जून को पूर्णाहुति के साथ समापन किया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया कि समिति के पदाधिकारियों का एक शिष्टमंडल केदारनाथ की विधापक शैलारानी रावत के नेतृत्व मे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को नियंत्रण देने देहरदून जाएगा। महायज्ञ के सफल संचालन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। बैठक में मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह नेगी, प्रबंधक पूर्ण सिंह नेगी, सचिव बलराम नेगी, विक्रम नेगी, बृजमोहन सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *