Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंड

तहसील दिवस पर डीएम ने सुनी जनसमस्याएं

 

रुड़की। रुड़की शहर में लगी ट्रैफिक सिग्नल लाइटों के उपयोग में होने की उम्मीद जगी है। डीएम विनय शंकर पांडेय ने नगर निगम और पुलिस को समन्वय बनाकर इस मामले को देखने को कहा। नगर निगम सभागार में तहसील दिवस में डीएम विनय शंकर पांडेय ने लोगों की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में 36 शिकायतें आई। चार का मौके पर निस्तारण किया गया। नगर में छह जगहों पर साल 2016 में ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाई गई थी लेकिन इनका उपयोग नहीं हुआ और अब यह खराब पड़ी है। रामनगर पार्षद पंकज सतीजा ने इस मामले को उठाया। उन्होंने कहा कि रामनगर चौक पर लाइट नहीं चलती। कई बार दुर्घटना हो चुकी है। डीएम ने नगर आयुक्त, सीओ रुड़की को समन्वय बनाकर मामले का समाधान करने को कहा। पार्षद नितिन त्यागी ने बार-बार बिजली कटौती और उससे ओवर हैड टैंक न भरने का मामला उठाया। नंदा कॉलोनी के लोगों ने अतिक्रमण की शिकायत की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *