Saturday, May 11, 2024
उत्तराखंड

जीएसटी सर्वे का विरोध किया  

रुड़की। भारतीय किसान यूनियन क्रांति पंचायत चुनाव में उस व्यक्ति को समर्थन देगा जो किसान हित में कार्य करने का वादा करेगा। रामपुर चुंगी के समीप भकियू क्रांति की बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि किसानों की लड़ाई के लिए संगठन हमेशा तत्पर रहता है। इसके साथ ही व्यापारियों की लड़ाई भी मजबूती के साथ लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि बाजार में किसी प्रकार का जीएसटी सर्वे नहीं करवाया जाएगा लेकिन उसके बाद भी सर्वे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसका विरोध संगठन करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शेख अहमद जमा को राष्ट्रीय संगठन सचिव की जिम्मेदारी दी। बैठक में विनोद प्रजापति, मोहम्मद फुरकान, कमरुद्दीन, जाहिद हसन, अब्दुल कादिर, अमजद अली,मोहम्मद खालिद,मोहम्मद उस्मान,जमाल अहमद, वसीम, मोहम्मद तनवीर,आलम, नौशाद अली, अरशद, हसन अली, अतीक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *