Sunday, May 12, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़

कर्नाटक विधान परिषद में हाथापाई, कांग्रेस एमएलसी ने सभापति को कुर्सी से खींचकर हटाया

बेंगलुरु—-

कर्नाटक विधान परिषद में मंगलवार सुबह जमकर हाथापाई देखने को मिली। कांग्रेस के एमएलसी ने जबरन विधान परिषद सभापति को उनकी कुर्सी से खींचकर हटा दिया। एमएलसी आरोप लगा रहे थे कि भाजपा और जेडीएस ने मिलकर अवैध तरीकों से अध्‍यक्ष को कुर्सी पर बैठाया है। हंगामे के बाद विधान परिषद को अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित कर दिया गया।

हंगामे के बाद कांग्रेस एमएलसी प्रकाश राठौड ने कहा जब सदन नहीं चल रहा था, उस समय भाजपा और जेडीएस ने अवैधानिक तरीकों से सभापति को कुर्सी पर बैठाया। दुर्भाग्‍य से भाजपा ऐसे असंवैधानिक काम कर रही है। कांग्रेस ने सभापति से हटने को कहा। चूंकि वह अवैध रूप से कुर्सी पर बैठे थे, इसलिए हमें उन्‍हें वहां से हटाना पड़ा।

कर्नाटक भाजपा एमएलसी लहर सिंह सिरोइया ने इसे गुंडों जैसा बर्ताव बताया है। उन्‍होंने कहा कुछ एमएलसी गुंडों की तरह बर्ताव कर रहे थे। उन्‍होंने विधान परिषद सभापति को जबरन कुर्सी से हटा दिया और उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया। हमने परिषद के इतिहास में ऐसा शर्मनाक दिन कभी नहीं देखा। मुझे शर्म आ रही है कि जनता हमारे बारे में क्‍या सोच रही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *