Wednesday, May 8, 2024
पर्यटन

श्रीलंका मे राष्ट्रपति के स्वीमिंग पुल मे नहा रहे प्रदर्शनकारी

 

कोलंबो। श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को घेर लिया। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी घर में आग लगा दी। राजपक्षे प्रेसिडेंट हाउस छोड़कर भाग गए। वे 13 जुलाई को अपना इस्तीफा देंगे। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है। राष्ट्रपति भवन पर जनता के कब्जे के बाद प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के हॉल में, कमरों में यहां तक कि स्विमिंग पूल में उतर गए। राष्ट्रपति भवन के कैबिनेट मीटिंग हॉल में सीटों पर कब्जा करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने कैबिनेट बैठक आयोजित करने का नाटक किया। देश का हाल भूलकर प्रदर्शनकारी अपनी मौज में लग गए हैं। राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनकारी जिम में कसरत करते हुए सेल्फी भी ले रहे थे। राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट के कपड़े बिखरे पड़े हुए हैं। इनमें से लगता है कि एक प्रदर्शनकारी को ये टी-शर्ट पसंद आ गई। कई प्रदर्शनकारी यहां ताश खेलते नजर आए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास में कुछ लोगों ने कैरम भी खेला। ये राष्ट्रपति भवन का पर्सनल स्विमिंग पूल है। इस पूल का पानी हमेशा कांच की तरह साफ रहता था। अब मटमैला हो गया है। राष्ट्रपति भवन के कैंपस में प्रदर्शनकारी इधर-इधर से सेल्फी लेने में जुटे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *