Monday, May 20, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरें

महाराष्ट्र बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह की योगी से अपील, यूपी में बच्चों को मराठी की शिक्षा देने पर विचार करे

 

लखनऊ
महाराष्ट्र बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर यूपी के छात्रों को भी मराठी भाषा पढ़ाने की अपील की है। उन्होंने योगी को लिखी चिट्ठी में उनसे यूपी के माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक स्कूलों में छात्रों को वैकल्पिक विषय के रूप में मराठी की शिक्षा देने पर विचार करने का आग्रह किया है। उनकी दलील है कि इससे यूपी के छात्रों को महाराष्ट्र में बेहतर नौकरी हासिल करने में मदद मिलेगी। सीएम योगी को लिखी चिट्ठी में सिंह कहते हैं, महाराष्ट्र में बिताए अपने 50 वर्षों के दौरान मैंने पाया कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा पास करने वाले छात्र रोजगार के लिए बड़ी संख्या में महाराष्ट्र आते हैं। इन छात्रों को मराठी भाषा की कोई समझ नहीं होती, इसकारण इन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही महाराष्ट्र सरकार और निगमों में भी कई नौकरियां निकलती हैं, जिनमें मराठी भाषा का ज्ञान जरूरी होता है। इसके बाद मेरी राय है कि यूपी के स्कूलों में मराठी को वैकल्पिक विषय बनाने से इन छात्रों को यहां बेहतर नौकरी हासिल करने में मदद मिलेगी।
बता दें कि कृपाशंकर सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले हैं। महाराष्ट्र की सियासत में उनका बड़ा नाम है। वे खुद फर्राटे से मराठी बोलते हैं। उनका मानना है कि मुंबई में काम करने तथा रहने वाले लोगों को मराठी तौर तरीके अपनाने चाहिए। उनके मुताबिक, अच्छी मराठी बोलने के कारण वह मराठी भाषियों के बीच काफी लोकप्रिय हुए हैं। सिंह वर्ष 2004 में महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में गृह राज्यमंत्री रह चुके हैं। हालांकि वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने का समर्थन कर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *