Monday, May 6, 2024
उत्तराखंड

जेएम ने चुनाव को लेकर मशीनरी को सक्रिय किया

रुड़की।

विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के साथ ही प्रशासनिक मशीनरी चुनावी तैयारी में जुट गई है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह ने फ्लाइंग स्क्वायड, वीडियो सर्विलांस टीम गठित करने के साथ ही उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया। आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने को कहा गया। शनिवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लग गई। शनिवार देर शाम तक तहसील में काम चलता रहा। शहर में सियासी होर्डिंग, बैनर-पोस्टर को हटा दिया गया। रविवार को अवकाश के बावजूद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, एएसडीएम और तहसीलदार कार्यालय खुले रहे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वह आवास पर ही होम आइसोलेशन में हैं। आइसोलेशन में होने के बाद भी वह चुनाव की तैयारियों को लेकर लगातार ऑनलाइन बैठक कर रहे हैं। रविवार को जेएम ने तहसील कर्मचारियों की ऑनलाइन बैठक ली। आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने को कहा। जेएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग की ओर से जो भी गाइड लाइन दी गई है उसके अनुसार काम किया जाए। कर्मचारी पूरी निष्पक्षता के साथ काम करें। मतदान केंद्रों पर हर जरूरी सुविधा तय समय पर जुटा ली जाए। फ्लाइंग स्क्वायड, वीडियो सर्विलांस टीमों को सर्किय होकर काम करने को कहा। चुनाव में अवैध शराब, रुपये के प्रवाह को रोकने को कहा गया। निर्वाचन आयोग की ओर से विभिन्न सामग्रियों की दर तय की गई हैं। उसी के अनुरूप काम करने को कहा गया। इस दौरान एएसडीएम विजय नाथ शुक्ल, तहसीलदार चंद्रशेखर वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *