Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

व्यापारियों से मंडी के नोटिस तामील न करने की अपील

रुड़की।  विज्ञप्ति जारी होने के बावजूद लक्सर के एक भी अनाज व्यापारी ने मंडी लाईसेंस के लिए आवेदन नहीं किया। मंडी प्रशासन अब पुराने व्यापारियों को नोटिस देने की तैयारी कर रहा है। उधर, व्यापार मंडल ने मंडी का मुख्य कार्यालय नगर में आने से पहले नोटिस तामील न करने की अपील की है। पूर्व में लक्सर के अलावा रायसी, सुल्तानपुर, लंढौरा, गोवर्धनपुर, खानपुर, बसेड़ी, बहादरपुर में करीब 200 व्यापारी मंडी के लाइसेंसी थे। नया एपीएमसी ऐक्ट लागू होने पर मंडी कार्यालय प्रहलादपुर उपमंडी स्थल स्थानांतरित कर दिया गया था। तब मंडी लाइसेंसधारकों की संख्या 25-30 रह गई थी। अब फिर से मंडी ऐक्ट बहाल होने के बाद मंडी प्रशासन ने पिछले महीने विज्ञप्ति जारी कर व्यापारियों से लाइसेंस का नवीनीकरण और नए आवेदन करने को कहा था। पर अभी तक एक भी व्यापारी ने लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं किया है। मंडी प्रशासन अब ऐसे व्यापारियों को नोटिस देने की तैयारी कर रहा है। उधर, लक्सर व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने मंडी का नोटिस तामील न करने की अपील व्यापारियों से की है। उनका कहना है कि पूर्व में मंडी का प्रधान कार्यालय लक्सर में था। उस समय मंडी सचिव ने लक्सर के व्यापारियों को लिखित आश्वासन दिया था कि मंडी का मुख्य कार्यालय लक्सर में ही रखा जाएगा। अब पंद्रह किलोमीटर दूर कार्यालय बनाने से लक्सर के व्यापारियों को परेशानी होगी। सुल्तानपुर, रायसी, लंढौरा के व्यापारी तो और भी ज्यादा दिक्कत में होंगे। इसीलिए व्यापारियों से कहा गया है कि जब तक मंडी का प्रधान कार्यालय लक्सर में नहीं आता, तब तक नोटिस तामील नहीं किया जाएगा। उधर, मंडी सचिव लवकेश गिरी का कहना है कि व्यापारियों की मांग जायज है। लक्सर में कार्यालय खोलने के लिए मुख्यालय से अनुमति ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *