Friday, April 26, 2024
उत्तर प्रदेश

पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक मे दिये टिप्स

हमीरपुर।

युनोप्स द्वारा जलजीवन मिशन के तहत  पेयजल एवं स्वच्छ्ता समिति के साथ भैंसापाली गांव में जागरूकता बैठक की गयी।       बैठक में यूनोप्स दिल्ली से आई रुहिल ने भाग लेकर पानी समिति द्वारा कराए जा रहे स्वच्छता के कार्यो की जानकारी ली और तालाब , इज्जत घर का निरीक्षण किया तथा  लखनऊ से आयीं राज्य की कन्सलटेन्ट उपासना नेगी ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की और लोगो को समझाया कि पानी लाने व पानी के कार्यो में आपका बहुत समय जाता है इसलिए आपके क्षेत्र हरौलीपुर में जलजीवन मिसन के तहत सतही जल परियोजना लगायी जा रही है जिससे आपको निरंतर नल द्वारा जल मिलेगा तथा आप लोग पानी की सुरक्षा करे क्योकि हमारे जलस्रोत धीरे -धीरे कम होते जा रहे है यदि अभी इसका समुचित उपयोग नही किया गया तो पानी की बहुत बड़ी समस्या हो जाएगी। इसी क्रम में यूनोप्स के जिला समन्वयक सिद्धगोपाल त्रिवेदी ने बैठक में स्वच्छता के  साथ कूड़ा कचरा प्रबंधन की जानकारी दी वही कुरारा ब्लाक के ए डी ओ पंचायत धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि हम लोग समिति के माध्यम से सोकपिट, कचरा के गड्ढे , नालियों की सफ़ाई व शौचालयों के निर्माण की कार्ययोजना बनवाई है जिससे आने वाले समय मे ये आदर्श गांव बन सकेंगे। बैठक में ग्राम प्रधान किरन जी, जयपाल जी, स्वच्छता कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुलदीप जी, पम्प ऑपरेटर बिनीत कुमार, रजनी, आशा, आगनवाड़ी, पानी समिति के सदस्य, ग्राम पंचायत के सदस्य व समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *