Wednesday, May 8, 2024
उत्तर प्रदेश

 छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन छात्रवृत्ति हस्तांतरित

हमीरपुर ।

प्रदेश के 1217631 मेधावी छात्र छात्राओं को 458.66 करोड़ की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण प्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल किया गया। इस मौके पर प्रदेश के सभी जनपद एनआईसी के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े रहे। वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतर्गत पूर्वदशम एवं दशमोत्तर के छात्र छात्राओं को  छात्रवृत्ति के ऑनलाइन हस्तांतरण के मौके पर मा0 मुख्यमंत्री  ने सभी जनपदों से एनआईसी के माध्यम से जुडक़र  विभिन्न जनपदों के विद्यार्थियों से संवाद भी किया। इस दौरान हमीरपुर के छात्र छात्राओं ने भी एनआईसी के माध्यम से  मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना।
इसी क्रम में जनपद हमीरपुर के 5881 छात्र छात्राओं को ? 15216302 की छात्रवृत्ति की धनराशि का ऑनलाइन विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित किया गया। एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण ने छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया।
जनपद हमीरपुर में आज पूर्व दशम के 1942 विद्यार्थियों के खाते में 4278225 रुपए ,दशमोत्तर के 3828 विद्यार्थियों के खाते में 10023269 एवं डिग्री/  डिप्लोमा के 111 विद्यार्थियों को 914808 की धनराशि उनके खाते में अंतरित की गई ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य ,पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर ,जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह, विभिन्न स्कूलों से आए हुए प्रधानाचार्य एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *