Thursday, April 25, 2024
दिल्ली

योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में 677 रुपये का मिल रहा एलपीजी सिलेंडर

नई दिल्ली ।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के नए रेट 1 दिसंबर को जारी हो चुके हैं। कामर्शियल सिलेडर 100 रुपये महंगा हो चुका है और 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में पिछले 2 महीने से कोई बदलाव नहीं हुआ है।
वहीं, आप अगर दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना, रायपुर, रांची, अहमदाबाद जैसे शहरों में रहते हैं तो आपको एक ऐसे सिलेंडर के बारे में बता रहा हूं, जिसे 633.50 रुपये से लेकर 697 रुपये में रीफिल करवा सकते हैं। इस सिलेंडर में केवल 10 किलो ही गैस रहेगी।
दरअसल हम बात कर रहे हैं उस सिलेंडर की, जिसमें गैस दिखती भी है और 14.2 किलो गैस वाले भारी भरकम सिलेंडर से हल्का भी है। वैसे तो 14.2 किलो गैस वाला सिलेंडर दिल्ली में अभी 899.50 रुपये में मिल रहा है, लेकिन कंपोजिट सिलेंडर मात्र 633.50 रुपये में भरवा सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में यह 677 रुपये में मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *