Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंड

मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया जाएगा मतदाता सहयोग समिति का गठन : महेश प्रताप राणा

 

हरिद्वार

कांग्रेस प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा ने शिवालिक नगर स्थित कार्यालय पर बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों की चुनाव प्रक्रिया में भागेदारी बढ़ाने के लिए उन्हें और जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने का कि हमारे पूर्वजों के अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष और उनके बलिदान से मतदान का अधिकार मिला है। चुनाव वास्तविकता में आजादी का सबसे बड़ा जश्न है। चुनाव के समय प्रत्येक मतदाता को मतदान करके अपनी आजादी की अनुभूति करनी चाहिए व आजादी के इस उत्सव में पूरे जोश से प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के लोगो के मतदान सबन्धी परेशानियों और उदासीनता को दूर करने के लिए, उन्हें मतदान के लिए जागरूक करने के लिए और प्रत्येक मतदाता मतदान करे, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए लोकतंत्र और देश की प्रति अपने सबसे प्राथमिक और महत्वपूर्ण कर्तव्य के निर्वहन के लिए मतदान सहयोग समिति के गठन का प्रस्ताव किया। बैठक में उपस्तिथ सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया। इस समिति का मुय उद्देश्य चुनाव आयोग के साथ मिलकर, यह जानना रहेगा कि मतदाता चुनाव के दिन मतदान करने क्यों नहीं आ पाता, साथ ही इन कारणों की जाँच करके एवं समझ कर, उसे मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रोत्साहित करने और सहयोग करने की दिशा में काम करना होगा। मतदाता सहयोग समिति क्षेत्र की जनता व प्रत्येक मतदाता की लोकतंत्र के महापर्व में उत्साहपूर्वक भागेदारी सुनिश्चित करने की दिशा में अभियान चलाने का काम करेगी। वरिष्ठ समाजसेवी मेहर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में अशोक उपाध्याय, मनीराम बागड़ी, एलएस रावत, गुलबीर चौधर, कमल जीत रोहिल्ला, सत्यपाल शास्त्री, सुगर सिंह यादव, सत्येंदर वर्मा, योगेंदर सिंह राणा, अखिलेश मिश्रा, राधा मोहन अस्थाना, सीपी सिंह, एसएन यादव, विक्रम कपूर, लक्ष्मी प्रसाद वर्मा, परवीन कपिल, विनीश सिंह, अजय शाह, एपी सिंह राणा, कपिल रोहिल्ला, मोहन राणा, संदीप सिंह, प्रीतम बर्मन व लाला सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *