Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंड

प्रदेशवासियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना भाजपा कार्यकत्र्ताओं की प्राथमिकता: अनिरूद्ध भाटी

 

हरिद्वार

प्रदेशवासियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना भाजपा कार्यकत्र्ताओं की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार समाज के कमजोर, वंचित, दलित, पिछड़े वर्ग को सशक्त बनाने हेतु अनेक योजनाएं धरातल पर उतार रही है। इसी श्रृंखला में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हर किसी के अपने घर के सपने को साकार करने के लिए भाजपा सरकार संकल्पबद्ध है। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने शिवशक्ति आश्रम में आयोजित चार दिवसीय शिविर में व्यक्त किये। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि योजना को घर-घर तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिस प्रकार उजवला योजना के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग को गैस सिलेंडर प्रदान किये गये। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख रूपये तक के ईलाज की सुविधा प्रदान की गयी। उसी प्रकार आवास विहीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से सूचीबद्ध कर आवास प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में नगर निगम के प्रत्येक क्षेत्र में भाजपा के पार्षद व कार्यकत्र्ता शिविर लगाकर पात्र लोगों के फार्म भरवा रहे हैं। शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि वार्ड नं. 3 स्थित शिवशक्ति आश्रम में आयोजित चार दिवसीय शिविर में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में 245 आवेदकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया है। यह क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी की सार्थक पहल है। शिविर को सफल बनाने में शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, महामंत्री धीरज झा, पीआरओ मोहित प्रजापति, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, जनेश्वर त्यागी, सुखेन्द्र तोमर, मास्टर गंगाराम पाल, तेजवंत धीमान, रूपेश शर्मा, प्रमोद पाल, लक्ष्मी त्रिपाठी, राघव ठाकुर, दिव्यम यादव, मोहित अरियाल, सोनू पंडित, भारत नन्दा, विष्णु उपाध्याय, विजय पाल, आशु आहूजा, मनोज पाल, रमेश यादव, रामदयाल, नाथीराम प्रजापति, ज्ञानी हरभजन सिंह, विकास गुप्ता, आदर्श पाण्डेय, सुनील सैनी, मुकुल नारायण झा, इन्द्र कपूर, बलदेव कश्यप, अश्वनी विश्नोई, हंसराज आहूजा, रवि चौहान, अर्चित चौहान, परिक्षित रोड, अंकुश भाटिया, पंकज जोशी, दिव्यम यादव, संजय पाल, नरेश पाल समेत अनेक भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *