Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंड

अक्षय तृतीया पर श्रीभरत मंदिर में परिक्रमा को उमड़े श्रद्धालु  

ऋषिकेश। अक्षय तृतीया पर तीर्थनगरी के पौराणिक श्री भरत मंदिर में ऋषिकेश नारायण भरत भगवान के दर्शनों के लिए बड़ी में श्रद्धालु उमड़े। श्रद्धालुओं ने श्रीभरत भगवान के मंदिर में दर्शन और 108 परिक्रमा की। श्रद्धालु भगवान भरत के जयकारे भी लगाते दिखे। उन्होंने परिक्रमा के बाद भगवान भरत के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। शनिवार को सुबह से ही झंडा चौक स्थित श्रीभरत मंदिर में परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गाया। सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की आमद मंदिर में परिक्रमा के लिए बनी रही। कई श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूरी होने पर मंदिर में माथा टेककर परिक्रमा की। तो कई श्रद्धालु अपनी इच्छा पूर्ति का आशीर्वाद लेने के लिए परिक्रमा करते दिखे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए मीठे शर्बत की भी व्यवस्था रही। ऐसी मान्यता है कि पौराणिक भगवान भरत मंदिर की 108 परिक्रमा करने से भगवान बदरीनाथ के दर्शनों के जितना पुण्य प्राप्त होता है। खास बात यह है कि भरत भगवान की मूर्ति भी उसी शालीग्राम पत्थर से बनी है, जिससे बद्रीनाथ भगवान की मूर्ति बनाई गई है। इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन ही भरत भगवान के चरणों के दर्शन करने का सौभाग्य श्रद्धालुओं को प्राप्त होता है। अक्षय तृतीया के दिन से ही चार धाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो जाता है। इसी दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट भी खोले जाते हैं। इस मौके पर सोना खरीदना भी लाभकारी बताया गया है। इसलिए शनिवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर नगर के ज्वेलर्स की दुकानों में भीड़ ही। लोग सोने और चांदी के बर्तन, सिक्के आदि की खरीदारी करते दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *