Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

फर्जी आईडी पर कराए पांच सिम एक्टिवेट

रुडक़ी

बीएसएनएल के पांच सिम फर्जी आईडी पर लेने का मामला कोतवाली पहुंचा है। आशंका जताई जा रही है किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए फर्जी वेरिफिकेशन कराकर सिम एक्टिवेट कराए गए। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को स्वीटी भारती निवासी जी-38 शुगर मिल कॉलोनी इकबालपुर ने तहरीर देकर बताया कि वह बीएसएनएल में पीओएस का कार्य करती थी। पांच प्रपेड सिम एक्टिवेट कराए गए थे। जिनका वेरिफिकेशन किया गया था। जांच में पता चला कि फर्जी आधार कार्ड की मदद से एक्टिवेशन कराया गया। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि जितेंद्र पुत्र कंवरपल निवासी खरखरी दयाला, जाहिद पुत्र राशिद निवासी अकबरपुर फाजिलपुर, राजेश पुत्र नरेंद्र निवासी नारसन कला, विनीत कुमार पुत्र मामचंद निवासी टिकोला कला, सुमित कुमार पुत्र हरिया अकबरपुर फैजलपुर जिला हरिद्वार के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *