Wednesday, May 1, 2024
उत्तर प्रदेश

सड़क हादसे में घायलों को प्रदेश अध्यक्ष सुभासपा सुनील अर्कवंशी ने पहुंचाया अस्पताल

 

हरदोई

इन्सानियत के रिश्ते से बढ़कर कोई और रिश्ता नहीं होता है।किसी इंसान का रोंया तक दुख जाए,तो दूसरा इन्सान तड़प उठे।बस इसी को कहते हैं इन्सानियत का रिश्ता। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी ने जख्मी हालत में सड़क पर तड़प रहें मां-बेटे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मददगार साबित हुए प्रदेश अध्यक्ष को झोली फैलाकर खूब दुआएं दी जा रही हैं।

 

बताया जाता है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी गुरुवार को चुनावी कार्यक्रम में सण्डीला विधानसभा की तरफ जा रहे थे।इसी बीच रास्ते में प्रतापनगर के पास नयागांव के सामने सड़क के किनारे जख्मी हालत में मां-बेटा तड़प रहा था।श्री अर्कवंशी ने देखा और जख्मी युवक ने अपना नाम मुस्तकीम निवासी बहराइच बताया। उसने कहा कि वह अपनी मां को बाइक से लेकर रिश्तेदारी में बिलग्राम जा रहा था।तभी रास्ते में आवारा मवेशी सामने आ गए। नतीजतन दोनों हादसे का शिकार बन गए।श्री अर्कवंशी ने एक पल की देर किए बगैर आनन-फानन में दोनों को सड़क से उठा कर अपनी गाड़ी से बेनीगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उन दोनो का इलाज चल रहा है। सुनील अर्कवंशी ने बताया कि हादसे के बारे में मुस्तकीम के घर वालों को बता दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *