Monday, May 6, 2024
उत्तर प्रदेश

शहर में कोरोना के बाद वायरल का कहर: वायरल और फ्लू के हर मरीज की होगी कोरोना जांच

 
कानपुर।
वायरल फीवर के बढ़ते मरीजों को देखते हुए हैलट प्रशासन ने वहां पर आने वाले सभी मरीजों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने का फैसला किया है। हैलट अस्पताल में रोजाना 100 से ज्यादा मरीज सिर्फ वायरल फीवर के आ रहे है। इसको देखते हुए शहर प्रशासन और हैलट प्रशासन ने यह फैसला लिया है। बुधवार से लेकर गुरुवार तक 145 मरीज वायरल और फ्लू के एडमिट हो चुके है।
हैलट के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एसके गौतम ने बताया किए हैलट में फ्लू,खांसी बुखार,सांस,उल्टी,.दस्त के साथ डेंगू व कोरोना के लक्षण वाले मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में हैलट अस्पताल के मेडिसिन विभाग के चारों वार्ड के 220 बेड मरीजों से भरे हुए है। नौबत यह है कि एक बेड पर दो मरीजों को रखना पड़ रहा है।
प्रमुख अधीक्षक प्रो आरके मौर्या ने बताया, कोरोना की संभावित तीसरी लहर को नजर में रखते हुए फ्लू, वायरल और कोरोना के लक्षण वाले जितने भी मरीज यहां भर्ती सभी मरीजों की कोरोना की जांच की जाएगी। साथ ही जिनमे कोरोना के लक्षण दिख रहे है उनको आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर उनका इलाज किया जाएगा और साथ ही उनकी सभी जांचे दोबारा कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *