Tuesday, May 7, 2024
उत्तराखंड

कोविड कर्फ्यू के पहले दिन ही बाजार में उमड़ी भारी भीड़

रुडकी

कोरोना संक्रमण के जिस बढ़ते खतरे को देखते हुए कोविड कर्फ्यू लागू किया है उसका पालन कराने के लिए लोग तैयार नजर नहीं आ रहे हैं। कोविड कर्फ्यू के पहले दिन ही भारी भीड़ बाजार में उमड़ी। अनाज मंडी से लेकर मेन बाजार में भीड़ रही। जिससे जाम की स्थिति बनी रही। एएसडीएम पूरण सिंह राणा का कहना है कि आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने हेल्प लाइन नंबर के तौर पर अपना निजी मोबाइल नंबर भी जारी किया है। प्रदेश के अन्य जगहों की तरह रुडक़ी में भी कोरोना के मामले लगातार सामाने आ रहे हैं। संक्रमण की चेन को तोडऩे के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मेहनत कर रहा है। जिलाधिकारी ने संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए रुडक़ी में भी तीन मई तक के लिए कोविड कर्फ्यू लगाने के आदेश मंगलवार देर शाम जारी कर दिए थे। लेकिन रुडक़ी शहर में कर्फ्यू के दौरान अलग ही मंजर देखने को मिला। जहां एक तरफ शहर में कर्फ्यू लगा था। वहीं दूसरी तरफ मेन बाजार में इस दौरान जाम लगा हुआ था। भारी भीड़ बाजार में सुबह ही पहुंच गयी। यही स्थिति अनाज मंडी में देखने को मिली। अनाज मंडी से शहर के फुटकर कारोबारी आवश्यक सामान ले जाते हैं। कई आम लोग भी जरूरी सामान खरीदने के लिए अनाज मंडी पहुंचे। यहां थोक में सामान मिलता है। जाहिर है लोग अधिक सामान की खरीददारी के लिए पहुंचे। जबकि बाजार में आवश्यक वस्तुओं की दुकान खुलने का समय शाम चार बजे तक निर्धारित किया गया है। रोज शाम चार बजे तक दुकानें खुलेंगी। भीड़ बढऩे से जाम तो लगा ही सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं हो पायी।
कोई समस्या है तो इस नंबर पर करें फोन
आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। दुकानें रोज शाम चार बजे तक खुलेंगे। रेट भी नहीं बढ़े हैं। मैंने और सीओ रुडक़ी ने बाजार में जाकर व्यवस्था को देखा। किसी को कालाबाजारी-जमाखोरी नहीं करने दी जाएगी। कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए कदम उठाए गए हैं। लोगों को आवश्यक वस्तुओं के लिए घबराने की जरूरत नहीं है। अगर किसी को समस्या है तो वह मेरे मोबाइल नंबर 9411176000 पर फोन कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *