Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण परिषद ने किया नागरिक संशोधन बिल का समर्थन

SANDEEP CHAUHAN

हरिद्वार —- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय में छात्र कल्याण परिषद द्वारा नागरिक संशोधन बिल का समर्थन किया गया और देश में इस बिल पर हो रही हिंसक घटनाओं पर विरोध प्रकट किया गया

जिला सगठंन मंत्री अ.भा.वि.प राहुल सरस्वतने कहा कि ऐसी हिंसक घटनाएं देश के संविधान को दरकिनार कर रही है।

विवि छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभात पवार ने कहा कि कुछ देश विरोधी ताकते देश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम कर रही है इस कानून के विरोध में प्रदर्शन करके लोग देश में अराजकता व दंगा भड़काने का काम कर रहे हैं

प्रदीप बेलवाल जी ने कहा कि इस समय सभी देशवासियों को एकजुट होकर इस बिल पर सरकार का समर्थन करना चाहिए

शोभित दीक्षित ने कहा कि देश में पनप रही देश विरोधी शक्तियों से लड़ना चाहिए। इस मौके पर मोहित चौहान गढवाल संयोजक,अनूपबहुखंडी,मोहित जोशी,आशीषनौटियाल, निवेदिता, मोहित लोहान ,अंकितशर्मा ,अरविंदउनियाल ,मोहितशर्मा ,धर्मभारद्वाज विनोदनौटियाल ,अंकित मीनाक्षी, स्वाति,अकुर,आशीषपवार,प्रज्ञा,रशमि,विकास,आचंल,रजनी,रितिका आदि छात्र उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *