Sunday, May 19, 2024
उत्तर प्रदेश

सूरज की तपन के साथ बढ़ता गया मतदान का ग्राफ

अमेठी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी रहीं। दोपहर में कड़ी धूप भी वोटरों का उत्साह कम नहीं कर सकी। चिलचिलाती धूप के बावजूद मतदाता काफी उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों पर पर डटे रहे।
विकास क्षेत्र की 58 ग्राम पंचायत प्रधान, 768 क्षेत्र पंचायत सदस्य और तीन जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान हुआ। 105 मतदेय स्थल पर बनाए गए 262 बूथों पर वोट डाले गए। मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान की प्रक्रिया शुरु हुई। फत्तेपुर, फूला, जयनगरा, इन्हौना, खारा, जेहटा उसरहा, पेन्डारा, खरावा, मेहमानपुर, मत्तेपुर, बहुआ, रस्तामऊ, पंहौना सहित अधिकांश केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। गांव की सरकार बनाने में युवाओं, महिला, पुरुष और बुजुर्गों ने भी लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी आहुति डाली। हर मतदान केंद्र पर पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग कतारें लगी रहीं। घड़ी की सुई के साथ साथ धूप में गरमाहट भी तेज हो रही थी। लगातार चढ़ते तापमान वातावरण में गर्मी की तपिश भी बढ़ती जा रही थी। बावजूद इसके मतदाताओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और लोग अपनी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि को चुनने के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। जेहटा उसरहा बूथ पर वोट डालने के लिए व्हील चेयर से पहुंची 95 वर्षीय फूलमती कहती हैं कि मतदान हमार अधिकार आय। आगे वोट दै पाई कि नहीं, यहि लिए यह मौका न छुटै। हमका अपनी पंचायत कै विकास खातिर अच्छा प्रतिनिधि चुनय का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *