Tuesday, May 7, 2024
उत्तर प्रदेश

एडीजी, डीएम व एसपी ने परखी सुरक्षा-व्यवस्था

उन्नाव

जिले भर में पंचायत चुनावों को वोटिग शुरू होते ही जिलास्तरीय पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने दौड़ तेज कर दी थी। इसमें डीएम रवींद्र कुमार व एसपी आशीष तिवारी ने अलग-अलग ब्लाकों में पहुंचकर मतदान की स्थिति देखते हुए वहां पर सुरक्षा व्यवस्था व कोविड-19 नियमों के तहत मतदान कराने के निर्देश भी दिये। इसके अलावा दोपहर में एडीजी जोन एसएन साबत ने भी उन्नाव पहुंचकर यहां के बूथों की सुरक्षा व्यवस्था परखी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिले में पंचायत चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को चल रही मतदान प्रक्रिया के दौरान एडीजी जोन, लखनऊ एसएन साबत उन्नाव पहुंचे। उन्होंने एसपी के साथ सोहरामऊ व अजगैन अंतर्गत आदर्श प्रावि सोहरामऊ, प्रावि कुशेहरी, उच्च प्रावि अजगैन स्थित पोलिग बूथों का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को चुनाव आचार संहिता का पालन करने व निष्पक्ष चुनाव कराने और कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मॉस्क का प्रयोग करते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मतदान का भी निरीक्षण किया। इसके बाद वे अधिकारियों को निर्देश देकर चले गए। वहीं डीएम-एसपी माखी थानांतर्गत थाना गांव के पोलिग बूथ का निरीक्षण किया। इसके अलावा दोनों अधिकारी औरास पहुंचे और क्षेत्र के गांव शाहपुर पोलिग बूथ का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को आचार संहिता का पालन करते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए। वहीं, अधिकारी सफीपुर अंतर्गत स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इसके अलावा पुरवा व अचलगंज थानाक्षेत्र के विभिन्न पोलिग बूथों का निरीक्षण कर अधिकारियों ने कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसडीएम सफीपुर व सीओ सफीपुर ने कोतवाली अंतर्गत गांव दरौली के पोलिग बूथ का निरीक्षण कर कर्मचारियों को आचार संहिता का पालन करने निर्देश दिए। एसडीएम सदर व एएसपी ने माखी थानांतर्गत गांव जगदीशपुर पोलिग बूथ का निरीक्षण किया। कोरोना महामारी को देखते हुए मॉस्क व सैनिटाइजर का प्रयोग व कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा एडीएम व एएसपी ने सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव डीह पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया और वहां तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को आचार संहिता का पालन करते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने व कोविड गाइडलाइन के तहत ड्यूटी करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *