Tuesday, May 21, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

बागेश्वर – जौलकांडे के जंगलों में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जिससे रातभर जंगल जलते रहे। सुबह वन विभाग की टीम सक्रिय हुई और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वनों की आग से वन संपदा को भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बुधवार की रात जौलकांडे के जंगलों में भयंकर आग लग गई। सुबह करीब दस बजे तक आग की लपटों ने वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचाया। नए पौध जलकर खाक हो गए। चीड़ के पेड़ों को भी आग ने पकड़ लिया। जिससे चारों तरफ धुआ फैल गया और वन्य जीव भी संकट में पडऩे लगा। वन विभाग की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जबकि अधिकतर वन कर्मी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं, जिससे आग पर नियंत्रण पाने में काफी समय लग गया। प्रभागीय वनाधिकारी बीएस शाही ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पाया लिया गया है। आग लगाने वाले जांच के दायरे में हैं उनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *