Sunday, May 12, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

आईसीटी को शिक्षा की अनिवार्य आवश्यकता : डॉ. बीएम पांडेय

पिथौरागढ़ – एलएसएम महाविद्यालय व बीएड विभाग की ओर से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. डीएस पांगती ने दीप जलाकर किया। महाविद्यालय में एकदिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आज टेक्निक का जमाना है। आधुनिक युग में आईसीटी का महत्व बढ़ता जा रहा है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में इसकी भूमिका अहम हो गई है। अब इसके बिना कुछ संभव नहीं है। इतिहास विभागध्यक्ष डॉ. बीएम पांडेय ने आईसीटी को शिक्षा की अनिवार्य आवश्यकता बताया। जंतुविज्ञान विभागध्यक्ष डॉ. शंकर मंडल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में आईसीटी की अहम भूमिका होती जा रही है। उन्होंने छात्रों को आईसीटी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन तनुजा व सौरभ गिरी ने किया। इस दौरान अरूण कुमार चतुर्वेदी, माया जोशी, डॉ. डीबी सिंह, डॉ. पूजा भट्ट, भुवन गहतोड़ी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *