Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

मकान की रजिस्ट्री लेकर बूथ पहुंची महिला, बोली-वोट तो डालकर ही रहूंगी

देहरादून – वोटर आइडी और आधार कार्ड की फोटो कॉपी दिखाने पर वोट डालने से रोका, तो महिला मकान की रजिस्ट्री लेकर मतदान को पहुंच गई। उनका कहना था कि मतदान तो किसी भी हाल में करके ही रहूंगी।
देहरादून जिले के यमुना कॉलोनी स्थित बूथ पर वोट डालने को लेकर प्रतिबद्धता का एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। दरअसल, 116 यमुना कॉलोनी निवासी प्रेमवती सैनी आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर वोट डालने पहुंची, लेकिन महिला के पास ऑरिजनल वोटर और आधार कार्ड नहीं था। जिसपर महिला को वोट डालने से रोक दिया गया। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने डीएम से संपर्क किया और स्थिति से अवगत कराया। इस पर डीएम ने मतदान करने से इनकार कर दिया, लेकिन महिला वोट डालने पर अड़ गई।
इसके बाद डीएम से दोबारा संपर्क किया गया, तो डीएम ने मकान की रजिस्ट्री दिखाने पर ही मतदान की अनुमति देने बात कही। महिला बूथ से वापस घर गई और रजिस्ट्री लेकर पहुंची, जिसके बाद ही उसे वोट डालने की अनुमति दी गई। हालांकि इससे पहले महिला के परिचित उसे इस चक्कर में नहीं पडऩे की सलाह देते रहे। पर महिला ने ठानी ली थी कि वह वोट तो डालकर ही रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *