Friday, May 3, 2024
उत्तर प्रदेश

अभियान चला कच्ची के साथ किया गिरफ्तार

उन्नाव

थाना मौरावां, बिहार, बांगरमऊ, बेहटा मुजावर व फतेहपुर चैरासी सहित अन्य जगहों की पुलिस ने दर्जनों लोगों को सैकड़ों लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसमें 50 क्विटल से अधिक लहन नष्ट किया गया। पकड़े गए सभी आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

मौरावां पुलिस ने शान्ती देवी निवासी जनवारन खेड़ा मौरावां, राजेन्द्र, रामकली व कुसुमा सुंदरी निवासी गांव बटुआ शाहपुर मौरावां और रामकिशोर निवासी असरेंदा मौरावां के पास से 80 लीटर कच्ची शराब व उपकरण के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा करीब 20 क्विंटल लहन नष्ट किया गया। बिहार बिहार ने कंचन पत्नी रामू, मीना पत्नी तितरी व शांती पत्नी काली प्रसाद निवासी गांव नेवती बिहार, राजवती पत्नी रामस्वरूप, सुंदारा पत्नी मुन्ना पासी, मुन्ना, रामेश्वरी पत्नी कल्लू व विद्यावती पत्नी रामबहादुर निवासी ग्राम अकवारा बिहार को गिरफ्तार कर उनके पास 135 लीटर अवैध कच्ची शराब व उपकरण बरामद किये गये। 30 क्विंटल लहन भी नष्ट किया गया। फतेहपुर चैरासी पुलिस ने रामचंद्र निवासी छंग्गाखेड़ा फतेहपुर चैरासी व राजेंद्र निवासी बूचागाड़ा फतेहपुर चैरासी को 20 लीटर कच्ची के साथ गिरफ्तार किया। बेहटा मुजावर पुलिस ने दिनेश सीताराम निवासी अटवाबैक बेहटा मुजावर को 10 लीटर कच्ची के साथ गिरफ्तार किया। वहीं बांगरमऊ पुलिस ने पप्पू निवासी बेरयागाड़ा बांगरमऊ व किशनलाल निवासी रसूलपुर मझिगवां बांगरमऊ को 30 लीटर कच्ची के साथ गिरफ्तार किया। आसीवन पुलिस ने गांव परसोरा निवासी ममता पत्नी अनिल को आबकारी इंस्पेक्टर प्रमिला के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी कर 30 क्वार्टर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *