Sunday, April 28, 2024
उत्तर प्रदेश

हाईटेक जिलों में शुमार होने को तैयार ‘अमेठी’

अमेठी 

योगी सरकार के चार साल में अमेठी को विकास नई गति मिली है। गांव से शहर तक सड़क, स्कूल, कालेज के साथ ही बड़ी सौगातें भी मिली तो जमीनी स्तर पर काम भी शुरू हुआ। सैनिक स्कूल, जिला अस्पताल, कृषि विज्ञान केंद्र सहित कई योजनाएं पूरी हो गई हैं तो कई पूरी होने के करीब हैं। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के अधूरे काम को पूरा करने के लिए बजट जारी हो गया है। दीवानी न्यायालय के साथ पुलिस लाइन का निर्माण भी गति पकड़ता दिख रहा है। इसी क्रम में अमेठी हाईटेक जिलों में शुमार होने को तैयार है। वहीं, अमेठी को लेकर श्सरकारश् भी गंभीर है।

सड़कें होंगी सुंदर, सफर होगा सुहाना रू सांसद स्मृति इरानी की पहल पर प्रदेश की योगी सरकार ने अमेठी सहित आसपास के जिलों में सड़क निर्माण पर तीन हजार करोड़ रुपये से अधिक धनराशि खर्च हो रही है। जिले के आठ सौ से ज्यादा गांवों की सड़क को नया रूप दिया जा रहा है। इस क्रम में 4,213.50 लाख रुपये की लागत से तीन सड़कों के चैड़ीकरण की मंजूरी मिल मिली है। बाइपास व ओवरब्रिज के निर्माण पर भी काम हो रहा है।

गौरीगंज में जिला अस्पताल व तिलोई में महिला एवं बाल चिकित्सालय करोड़ों रुपये की लागत से बनकर तैयार हैं। जिला अस्पताल में इलाज शुरू हो गया है। तिलोई के रस्तामऊ में उपचार जल्द शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, तिलोई में मेडिकल कालेज की स्थापना की कवायद जारी है। जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर भी बनकर तैयार हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *