Saturday, April 20, 2024
उत्तर प्रदेश

उपवास रख राज्य कर्मचारियों ने सरकार किया प्रदर्शन

 उन्नाव  —

कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को चलाए जा रहे आंदोलन के तहत राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने सामूहिक उपवास रखा। धरना सभा में कर्मचारियों ने रोष जताते हुए कहा कि सरकार की हठधर्मिता, वादाखिलाफी, संवादहीनता और कर्मचारियों के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम सब एकजुट हो संघर्ष जारी रखेंगे।

धरना और उपवास कर रहे कर्मचारियों की सभा को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ.एसपी सिंह ने कर्मचारियों की समस्याओं पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की करने, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण कराने, एवं समान कार्य का समान वेतनमान देने, छठवें वेतन आयोग की वेतन विसंगतियां दूर करने, पदोन्नति हेतु एसीआर में अति उत्तम की बाध्यता समाप्त की जाए संविदा, आउटसोर्सिंग, ठेकेदारी, निजीकरण व्यवस्था को समाप्त किया जाए। आदि मांगों पर सरकार वादा खिलाफी कर रही है। कर्मचारियों ने 18 सूत्रीय मांग पत्र दिया है। धरना सभा में संरक्षक अशोक सिंह, संयोजक शिशिर वर्मा ,रमेशचन्द्र उपाध्याय, जिला मंत्री महेंद्र सिंह,एल बी यादव, बृजेश मिश्रा, अवनींद्र सिंह, विनोद यादव, विकास कुशवाहा, चक्रपाल, राजेश दीक्षित, मनोज गुप्ता, शिव शंकर, श्यामसुंदर ,अजय कुमार,राजेंद्र कुमार, अनुज कुमार, मनोज वर्मा, कमलेश कुमार, सुनील सिंह कुशवाहा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *