Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंड

एड्स, टीबी रोग से बचाव की जानकारी दी

पिथौरागढ़

अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह के तहत अरण्य एवं विकास संस्था ने विद्यालय और संस्थानों में जागरूकता गोष्ठी की। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं और युवाओं को एड्स, टीबी रोग से बचाव की जानकारी दी। नगर के जीजीआईसी एंचोली, जीजीआईसी, बालिका विद्या मंदिर व पंडा स्थित कौशल विकास केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम प्रबंधक लक्ष्मी जोशी ने कहा कि समाज में एड्स व टीबी को लेकर फैली भ्रांतियां इन रोगों से कई अधिक खतरनाक है। सभी को मिलकर इन भ्रांतियों को समाज से हटाना होगा। इसके लिए वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता है। कहा लोग जागरूक होंगे तो वे स्वयं को इन बीमारियों के चपेट में आने से बचा सकते हैं। जिला चिकित्सालय में हुए कार्यक्रम में आईसीटीसी की परामर्शदाता फरहाना परवीन ने कहा कुछ सावधानियों को अपनाकर हम एड्स, टीबी से अपना बचाव कर सकते हैं। यहां जगदीश चंद्र, सुनील कुमार, भूपेंद्र सिंह बोहरा, विक्रम सिंह, खीम सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *