Wednesday, May 8, 2024
Uncategorized

जन औषधि दिवस कार्यक्रम का विरोध जताने पहुंचे किसान प्रतिनिधि

सिरसा

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के प्रतिनिधि रविवार को नागरिक अस्पताल के समीप जन औषधि केंद्र में आयोजित जन औषधि दिवस का विरोध करने पहुंचे।हालांकि किसानों के आने से पहले ही कार्यक्रम समापन पर था। किसान प्रतिनिधियों ने वहां प्रोजेक्टर स्क्रीन पर चल रहे प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम का बहिष्कार किया। किसानों के विरोध प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलने पर जेजे कालोनी चैकी पुलिस ने बलवान सिंह मौके पर पहुंचे
नागरिक अस्पताल के निकट खोले गए जन औषधि केंद्र में जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक कार्यक्रम चल रहा है। इसी कड़ी में झंथूरा वाटिका में कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार मुख्यातिथि थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी लाइव देशभर के औषधि केंद्रों से जुड़े हुए थे। इस कार्यक्रम का प्रोजेक्टर पर प्रसारण किया जा रहा था। किसान प्रतिनिधियों को सूचना मिली कि कार्यक्रम में भाजपा नेता भी शिरकत करने आएंगे। इसके बाद किसान नेता लखविद्र सिंह औलख, गुरदीप सिंह, मैक्स साहुवाला व अन्य एकत्रित होकर वहां पहुंच गए। किसानों के पहुंचने की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल तैनात कर दिया। किसानों ने कार्यक्रम में पहुंचते ही स्क्रीन बंद कर दिया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों ने किसानों को समझाना शुरू कर दिया और कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों को बाहर भेज दिया। इसके पश्चात किसान यहां पर किसान एकता जिदाबाद के नारे लगाते लगाते रहे। किसान बोले प्रधानमंत्री अब मन की बात नहीं काम की बात करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *