Saturday, April 27, 2024
Uncategorized

मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे जन औषधि केंद्र: सांसद

रोतहक

भाजपा सांसद डा. अरविद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने शुरू की गई प्रधानमंत्री जन औषधि योजना गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए एक बहुत बड़ा सहारा बन रही है। केंद्र सरकार लगातार सस्ती दरों पर दवा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है।
सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र सरकार ने जन हित में बड़े फैसले लिए है, जिससे आमजन को इसका फायदा मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्कीम के लाभार्थियों से बातचीत के वीडियो कान्फ्रेसिग कार्यक्रम में सांसद डाक्टर अरविद शर्मा जुड़े। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना अपने आप में बहुत ही प्रभावी व कारगर स्वास्थ्य योजनाओं में से एक है, जिसके अंतर्गत आम जनमानस के लिए जन औषधालय खोले गए हैं और गरीबों और वंचितों के लिए उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक मेडिसिन जनता के लिए मुहैया कराई गई हैं, जो कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में बहुत कम मूल्य पर उपलब्ध हैं। सांसद ने कहा कि इस योजना की प्रोडक्ट बास्केट में अब 1400 से अधिक दवाइयां उपलब्ध हैं। करीब 204 सर्जिकल और उपभोग सामग्रियों को शामिल किया गया है, जिसमें कि सभी प्रमुख चिकित्सीय श्रेणियों में काम आने वाली एंटी इनफेक्टिव, एंटी एलर्जी, एंटी डायबिटिक, कार्डियोवैस्कुलर, एंटी कैंसर और भी अन्य तरह की उपयोगी दवाइयां उपलब्ध है। देश में अब तक पर्वतीय इलाकों से लेकर मेट्रो सिटी तक 7499 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज शिलांग के अंदर प्रधानमंत्री द्वारा देश के 7500 वें प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *