Tuesday, April 30, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़

तेल के दामों को लेकर केंद्र पर तंज आपकी जेब खाली कर मित्रों को दे रही मोदी सरकार: राहुल गांधी

नई दिल्ली……

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम आम आदमी की चिंता का विषय बने हुए हैं। वहीं इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी केंद्र पर लगातार हमलावर हैं। सोमवार को राहुल ने ट्वीट कर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल डालते समय जब आपकी नजर तेजी से बढ़ते मीटर पर पड़े, तब ये जरूर याद रखिएगा कि कच्चे तेल का दाम बढ़ा नहीं, बल्कि कम हुआ है। पेट्रोल 100 रुपयेध्लीटर है। आपकी जेब खाली करके ‘मित्रों’ को देने का महान काम मोदी सरकार मुफ्त में कर रही है! इधर राहुल के जीजा रॉबर्ट वाड्रा ने अपने ही अंदाज में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का विरोध किया। सोमवार को रॉबर्ट वाड्रा अपने दफ्तर साइकिल चलाकर पहुंचे। गौरतलब है, कि पेट्रोल के दाम इतिहास में सबसे अधिक हो गए हैं, देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। हालांकि बीते दो दिनों में इन दामों में बदलाव नहीं दिखा है। सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.58 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 80.97 रुपये प्रति लीटर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *