Tuesday, April 30, 2024
उत्तराखंडसमाचार

राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा मास्क निर्मित कर किया निःशुल्क वितरण

हरिद्वार…….

एसएमजेएन पीजी कॉलेज में आज राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजन कोविड-19 जागरूकता के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की 50 छात्राओं ने प्रतिभाग कर मास्क निर्मित किये। जिनका वितरण कॉलेज के छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों एवं श्रमदान में रत कार्मिकों को निःशुल्क किया जायेगा। इस अवसर कॉलेज प्रबन्ध समिति के सचिव महन्त रविन्द्र पुरी ने कहा कि मास्क वितरण से महाविद्यालय सतर्क एवं जागरूक संस्था के रूप में अपनी भागेदारी प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की समस्त छात्रओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आगे भी ऐसे जागरूक कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किये जाने आवश्यक हैं। जन-जागरुकता कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ- सुनील कुमार बत्र ने कहा कि महाविद्यालय में एक मास्क सतर्कता प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिसके अन्तर्गत बिना मास्क के आने वाले छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जागरूक किया जायेगा। डॉ. बत्र ने कहा कि मास्क कोरोना वायरस से बचाव हेतु एक सुरक्षा कवच का कार्य करता है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा नयाल ने बताया कि छात्रओं में डबल कॉटन लेयर मास्क तैयार किये हैं, यह मास्क जन-जागरूकता एवं छात्रों को कोरोना वायरस जैसी महामारी के प्रति गम्भीर और सतर्क रहने हेतु बनाये गये हैं। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन के प्रति हमें स्वयं एवं आसपास के लोगों को और अधिक जागरूक करने की आश्यकता है। मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. सरस्वती पाठक ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवियों के मास्क कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की सक्रियता को कम करने में मास्क अनिवार्य है, महामारी को कम करने में हम सभी अपना योगदान दें। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की पूनम, रूपाली, मोहनी, निक्की, उमा, आशना, रूबिना, आंचल, ईशा केसरी, मनीषा, शालिनी सिंह, किरण, मोहिनी राठौर, खुशी केशवानी, स्नेहा शर्मा, खुशी जैन, नवीशा अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, गुंजन पाण्डे सहित कॉलेज के शिक्षक डॉ. मन मोहन गुप्ता, डॉ. तेजवीर सिंह तोमर, डॉ. जगदीश चन्द्र आर्य, डॉ. नलिनी जैन, विनय थपलियाल वैभव बत्र, डॉ. मनोज सोही, डॉ. शिव कुमार चैहान आदि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *