Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

भाजपा नफरत की राजनीति करती है : अंबरीश

रुडकी – हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। जबकि भाजपा नफरत की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इसलिए आज फिर कांग्रेस की ही जरूरत देश महसूस कर रहा है।गुरुवार रात स्थानीय मोहल्ला किला में कांग्रेस की ओर से जनसभा की गई। सभा में कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार ने कहा कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सब धर्म, वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद लगातार कांग्रेस सत्ता में रही तो देश ने विकास की राह पकड़ी। आज देश में जो कुछ भी विकास देखने को मिलता है वह कांग्रेस की देन है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश को जोडऩे की बात कही है। देश में जितने भी विकास कार्य हुए उनका लाभ देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 में भाजपा ने किसानों, मजदूरों और आम आदमी से झूठे वादे किए। जिनमें से एक वादा भी पूरा नहीं किया गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो सबसे पहले किसानों, बेरोजगारों के मुद्दे पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ष दो करोड़ नए रोजगार दिए जाने की घोषणा की थी। यह भी जुमला ही निकला। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री सैयद अली हैदर जैदी, पूर्व पालिकाध्यक्ष चौधरी इस्लाम, फरमान खान, सत्येंद्र प्रधान, ओम सिंह पंवार, शहाब वकार चिश्ती, अनुज कुमार, पप्पू अंसारी, जुल्फिकार, सुलेमान राणा, दिनेश सिंघल, सुनील शर्मा, रफीक अहमद, तहसीन अंसारी, नवाब अली, अशोक कुमार, दानिश जैदी, रौनक जै़दी, संजीव चौधरी, नवाज काजमी, सोहन वीर, राजबीर, शहजाद अली, शमशाद प्रधान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *