Friday, April 19, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

दो लाख की नगदी और गहने चोरी

रुडकी – बीती रात चोरों ने दाबकी गांव में एक ग्रामीण के घर में घुसकर करीब दो लाख की नगदी और गहने उड़ा लिए। इसके बाद उन्होंने पड़ोस के दो अन्य घरों में भी चोरी की कोशिश भी की, पर ग्रामीणों के जागने पर चोरों को खेतों के रास्ते भागना पड़ा। गुरुवार रात को लक्सर कोतवाली के दाबकी कलां गांव निवासी प्रदीप, अपनी पत्नी रीना, बेटे यश, बेटी शगुन तथा परिवार के अन्य लोगों के साथ मकान में सोए हुए थे। रात में किसी समय मकान की दीवार के सहारे से चोर छत पर चढ़े और फिर घर के आंगन में उतर आए। इसके बाद चोर चुपचाप मकान के एक कमरे में घुसे और कमरे की अलमारी का ताला तोडक़र उसमें रखी लगभग 80 हजार रुपये की नगदी के अलावा एक लाख रुपये कीमत के सोने और चांदी के गहने चुरा लिए। चोरी के बाद चोर उसी रास्ते घर से निकल गए और परिवार के किसी भी सदस्य को इसका पता नहीं चला। बाद में चोरों ने गांव में ही ओमपाल पुत्र रघुवीर तथा बिजेंद्र पुत्र पाल्ला के मकान में भी चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले ही आहट सुनकर ग्रामीण जाग गए। चोरों की मौजूदगी का पता चलने पर ग्रामीणों ने उनको घेरकर पकडऩे की कोशिश की, पर चोर खेतों के रास्ते मौके से फरार हो गए। पुलिस घटना की जानकारी से इनकार कर रही है। कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि पीडि़त पक्ष अगर घटना की तहरीर देगा तो मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *