Sunday, May 5, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़समाचार

ऋषभ बने आईसीसी के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

 

दुबई……..

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया है।  ऋषभ ने इस खिताब की दौड़ में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और पॉल स्टर्लिंग को पीछे छोड़ा। यह पहली बार है कि आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चयन कर रही है। ऋषभ ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पहले सिडनी टेस्ट में शानदार 97 रन बनाकर भारत को हार से बचाया था। इसके बाद ब्रिसबेन में नाबाद 89 रन बनाकर भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।

आईसीसी वोटिंग अकेडमी की सदस्य मोना पार्थसारथी ने कहा, श्ऑस्ट्रेलिया में आखिरी दो टेस्ट मैचों में जिन हालात में इस बल्लेबाज ने पारियां खेली वे काबिले-तारीफ है। इसमें सामने वाली टीम की मजबूती और उनके प्रशंसकों की उम्मीदें छिपी थीं। ऋषभ इसमें सभी पर खरे उतरे।श् उन्होंने साथ ही कहा, श्इससे साबित होता है कि जीत उन्हीं की होती है जिनमें इच्छाशक्ति होती है और जो हिम्मत करते हैं। ऋषभ को ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट में शामिल नहीं किया गया था पर दूसरे टेस्ट से उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। वहीं पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आईसीसी से कहा, श्ऋषभ ने सिडनी और ब्रिसबेन में अलग तरह की पारियां खेलीं।श् उन्होंने कहा, श्सिडनी में आक्रामक रुख अपनाते हुए 97 रन बनाए जबकि भारतीय टीम के सामने 407 रनों का कठिन लक्ष्य था। वहीं ब्रिसबेन में उन्होंने परिपक्वता दिखाते हुए एक शानदार गेंदबाजी आक्रमण के सामने टीम को विजय दिलाई।

(ईएमएस)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *