Friday, April 26, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़महाराष्ट्रसमाचार

अभिनेत्री गहना वसिष्ठ साथी बोले- मुंबई पुलिस ने एरोटिक को समझ लिया हार्ड पॉर्न

 

मुंबई……..

मुंबई पुलिस ने चर्चित वेब सीरीज गंदी बात  की अभिनेत्री गहना वसिष्ठ और उनसे जुड़े कुछ लोगों को अश्लील फिल्म (पॉर्न मूवीज) बनाने और उन्हें इंटरनेट पर अपलोड करने के अपराध में गिरफ्तार किया था। गहना वसिष्ठ की टीम की तरफ से स्टेटमेंट आया है जिसमें कहा गया है कि पुलिस को एरोटिका और हार्ड पॉर्न में अंतर समझ में नहीं आया और बिजनेस कंपटीटर्स के कारण गहना को गिरफ्तार किया गया। गहना को सोमवार 8 फरवरी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। इस बीच गहना की टीम ने अपना ऑफिशल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है, श्गहना वसिष्ठ उर्फ वंदना तिवारी पूरी तरह निर्दोष हैं। वह किसी भी तरह के पॉर्न फिल्म रैकेट का हिस्सा नहीं है। अपनी कंपनी जीवी स्टूडियोज की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर होने के नाते उन्होंने केवल कानून के मुताबिक फिल्में बनाई हैं जिन्हें कामोत्तेजक कहा जा सकता है। इस स्टेटमेंट में आगे कहा गया, गहना को गलत तरह से फंसाया गया है और बिजनेस कंपटीटर्स उनकी छवि खराब करना चाहते हैं। हमारा न्यायपालिका और भारतीय कानून में पूरा भरोसा है। दुर्भाग्यवश, मुंबई पुलिस जो कि दुनिया की बेस्ट पुलिस हैं, कामोत्तेजक फिल्मों और हार्ड पॉर्न फिल्मों में अंतर नहीं कर सकी है। बोल्ड फिल्मों और हार्ड कोर पॉर्न फिल्मों, दोनों के बीच कानूनी अतंर है। हमें अफसोस है कि पुलिस ने दोनों को एक ही समझ लिया है। हमें उम्मीद है कि कोर्ट दोनों में अंतर करते हुए गहना को न्याय देगा। बता दें कि गहना वसिष्ट मॉडलिंग के बाद 2012 में मिस एशिया बिकीनी का ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद चर्चा में आ गई थीं। इसके बाद उन्होंने कुछ टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया। इसके बाद गहना ऑल्ट बालाजी की सीरीज गंदी बात  में काम करके चर्चा में आईं। अब वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी के तले इरोटिका वेब सीरीज बना रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *