Tuesday, May 7, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

जगजीतपुर चौकी इन्चार्ज राजेन्द्र सिह रावत ने लांकडाउन का पालन कराते वक्त कई वाहनो के किये चालान , अपराधो पर कस्सी नकैल

संदीप चौहान

हरिद्वार / जगजीतपुर

जगजीतपुर क्षेत्र में अपराध,चोरी व विवादित मामले कम करने में लगे जगजीतपुर चौकी इन्चार्ज राजेन्द्र सिह रावत और इन सभी मामलो पर नकैल कस्ती नजर आ रही है। जगजीतपुर क्षेत्र में राजेन्द्र सिह रावत खुद सक्रिय रहते है। इनकी कार्यशौली बहुत ही कुशलपूर्वक है। लांकडाउन के चलते शाम 7 बजे के बाद खुद ही क्षेत्र में घुमकर लांकडाउन का पालन करा रहे है। 7 बजे के बाद घुम रहे व्यक्तियो के वाहन के चालान भी काटे गये। बिना मास्क ​​के धूम रह लोगो पर भी चालान काटने की हिदायत दी । और साथ ही शराब तस्करो , चोरी ,स्मैक तस्करो व अपराध मे कमी आ रही है। इस स​क्रियता को देखते हुये जगजीतपुर क्षेत्र में क्राइम पर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शराब ठेके से लेकर प्रत्येक गतिविधि पर चौकी प्रभारी नजर रखते है। जोकि इनका कार्य सराहानीय है। पीडित लोगो की सहायता करना और वृक्ष वितरण कराना और अन्य कार्य जो सेवा के भाव से करते रहते है। चौकी इन्चार्ज राजेन्द्र सिह रावत मित्र पुलिस के इस स्लोग्न को महत्वत्ता देते हुये आम जनता के सहयोग में तत्पर रहते है। और क्षेत्र की जनता की सुरक्षा का पूर्ण रूप से प्रयास कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *