Saturday, May 18, 2024
ट्रैंडिंग न्यूज़दिल्ली

किसान प्रधानमंत्री की गरिमा का सम्मान रखेंगे, लेकिन आत्मसम्मान से भी समझौता नहीं करेंगेः नरेश टिकैत

नई दिल्ली—–

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने गणतंत्र दिवस के दिन लालकिले पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुड़दंग और हिंसा को किनारे रखते हुए कृषि सुधार कानूनों पर सरकार की तरफ से खुली बातचीत की पेशकश की है। टिकैत ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान प्रधानमंत्री की गरिमा का सम्मान करेंगे, लेकिन अपने स्वयं के सम्मान की रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार को उन प्रदर्शनकारियों को रिहा करना चाहिए, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। ताकि बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बन सके। बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को श्मन की बातश् में दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और लाल किले की घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि तिरंगे के अपमान से उनका मन दुखी हुआ है। नरेश टिकैत ने कहा कि किसान नहीं चाहते हैं कि सरकार या संसद उनके सामने झुकें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों का स्वाभिमान सुरक्षित रहे। बीच का रास्ता ढूंढना चाहिए। वार्ता होनी चाहिए। 26 जनवरी की हिंसा एक साजिश का हिस्सा थी। तिरंगा सब से ऊपर है। हम कभी भी किसी का अपमान नहीं होने देंगे। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने हिंसा और बर्बरता के संबंध में लगभग 40 मामले दर्ज किए हैं और 80 से अधिक गिरफ्तारियां की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *